Monday, December 7, 2020

Library Activity (लाइब्रेरी एक्टिविटी)

प्यारे बच्चों..... 


मै रवि कुमार, Govt. Sarvodaya Bal Vidyalaya, No. 01, Tilak Nagar, New Delhi - 110018, School ID- 1514005  का लाइब्रेरियन हूं आप सभी छात्रों को भली-भांति जानकारी होगी कि इस समय कोरोना महामारी का समय चल रहा है इसलिए आप सभी को ज्यादा सावधानी रखनी है ,मास्क पहनना है, आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखनी है तथा हाथों को साबुन से अच्छी तरह बार-बार धोना है। 

पहले ही की तरह आपको लाइब्रेरी एक्टिविटी के तहत कुछ कार्य करने को दिया जा रहा है, जिसे आपको स्वयं करके भेजना है आप सभी के मन में प्रश्न होगा लाइब्रेरी एक्टिविटी के तहत ऑनलाइन लाइब्रेरी एक्टिविटी कैसे करें तो मैं आप सभी को अवगत कराता हूं कि कैसे और क्या करना है।

 
1 आप लघु कहानी लिखकर या अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर भेजें। 


2 कोविड-19 से बचाव के लिए जागरुकता वाले ड्राइंग, पेंटिंग, पोस्टर, स्लोगन, आदि चार्ट पेपर A4 साइज के पेपर पर बनाकर या अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर भेजें।


3 आपको जो Quiz  दिया जा रहा है उसे समय से हल करते रहे।


4 आप कहानी समीक्षा/निबंध लिखकर भेज सकते हैं। 

यह सारी गतिविधि आप स्वयं या अपने क्लास टीचर के द्वारा मुझे भेज सकते हैं जिसे मैं आगे विभाग मे भेज सकूं।

रवि कुमार,लाइब्रेरियन
Govt. Sarvodaya Bal Vidyalaya, No. 01,
Tilak Nagar, New Delhi - 110018,
School ID- 1514005

URL: https://library1514005.blogspot.com/